खाद न मिलने से परेशान किसानों ने सौंपा ज्ञापन
खाद की किल्लत पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसानों ने लघु सचिवालय में तहसीलदार के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसान मजदूर कमेरा वर्ग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महाबीर चहल नरड़ ने सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की अपील की और कहा प्रदेश के किसान यूरिया और डीएपी खाद की कमी से परेशान है। अगर समय पर फसल में खाद न डाला जाए तो फसल की पैदावार में बहुत कमी होगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों को जल्द खाद उपलब्ध नहीं करवाया गया तो मजबूरन बड़ा आदोलन करना पड़ेगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मागो माजरी व गुरनाम सहारन ने कहा कि महंगाई के इस दौर में किसानों की सभी उम्मीद और अपनी जीविका खेती पर ही निर्भर है। ऐसे में अगर समय पर खाद न मिले तो किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। उचित खाद और दवाई न मिलने पर फसलों में बौनेपन की समस्या भी आई हुई है जिस कारण किसानों को खड़ी फसल ही नष्टï करनी पड़ रही है।
ऐसे में सरकार को उचित गिरदावरी करवा किसानों को मुवावजा देना चाहिए ताकि किसान को कुछ राहत मिल सके। जिले सिंह मोर शिमला निवासी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। इस मौके पर बलकार मलिक खुराना, बिता मलिक, कृष्ण मालखेड़ी, बनी सिंह राणा, सतपाल दिल्लोवाली, कुलदीप मलिक जाखौली, पाला मलिक, राजेश मलिक, बिंदर गिल, प्रदीप कुराड़, कृष्ण जाखौली, लक्ष्य मौन आदि मौजूद रहे।