एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास को लेकर गांव पोटली में किसानों ने दिया धरना
निर्माणाधीन अम्बाला-शामली एक्सप्रेस-वे पर गांव पोटली के समीप अंडरपास न देने खफा किसानों ने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया। गांव पोटली में राजस्व रिकार्ड में दर्ज 16 फुट के आने जाने के रास्ते पर अंडरपास न दिए जाने से किसान भडक उठे। इस रास्ते पर अंडरपास न दिए जाने से किसानों का खेतों में आने जाने का रास्ता बंद होने से उन्हें भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। भाकियू से जुड़े किसानों द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किए जाने की सूचना पाकर रादौर के तहसीलदार अशोक कुमार व एनएचएआई के अधिकारी विशाल केसरवानी व विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। गांव पोटली में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जब तक बंद किए गए रास्ते पर अंडरपास नहीं दिया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जा रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप राणा, जिला उपाध्यक्ष यादविन्द्र कांबोज जयपुर ने बताया कि गांव पोटली में 1952 से किसानों के खेतों में आने जाने के लिए 16 फुट का रास्ता है और यह रास्ता राजस्व विभाग के रिकाॅर्ड में भी दर्ज है, लेकिन अम्बाला-शामली एक्सप्रेस-वे का निर्माण करते समय इस रास्ते को बंद कर दिया गया है और अंडरपास भी नहीं दिया गया। एनएचएआई के प्रबंधक विशाल केसरवानी ने समाधान के लिए उन्हें किसानों से 3 दिन तक समय मांगा। भाकियू के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि 3 दिन तक धरना स्थल पर प्रतिदिन 11-11 किसान धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर दीप राणा नंबरदार, यादविन्द्र कांबोज जयपुर, महिन्द्र सिंह चमरोड़ी, सुभाष हरतोल, राहुल संधाय, कुलविन्द्र सिंह, साजिद गाढ़वाली, हिरदा राम मुगलवाली, जगतार रानीपुर, जनक पांडो व गुरनाम सिंह मौजूद रहे।