मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष दिया धरना 

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों का डाटा मैच नहीं होने से गुस्साए भाकियू (चढ़ूनी गुट) के सदस्यों ने मार्केट कमेटी कार्यालय चीका के समक्ष धरना दे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के उपरांत किसानों ने कमेटी के...
गुहला चीका में मार्केट कमेटी के सचिव सतबीर राविश को ज्ञापन सौंपते भाकियू के सदस्य।  -निस
Advertisement

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों का डाटा मैच नहीं होने से गुस्साए भाकियू (चढ़ूनी गुट) के सदस्यों ने मार्केट कमेटी कार्यालय चीका के समक्ष धरना दे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के उपरांत किसानों ने कमेटी के सचिव सतबीर राविश के माध्यम से डीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। धरना प्रदर्शन की अगुवाई भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चमकौर सिंह बनेड़ा ने की। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बड़ी संख्या में किसानों का डाटा मिसमैच है। डाटा मैच नहीं करने से किसानों के गेट पास नहीं कट पा रहे हैं और न ही उनकी फसलें एमएसपी पर बिक पा रही हैं, जिससे किसान परेशान है।

चमकौर सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसानों का एक जत्था पिछले दिनों एसडीएम गुहला से मिला था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। किसानों ने कहा कि सरकारी आदेशों के बावजूद मंडियों में डिजिटल कांटे नहीं लगाए जा रहे। आढ़ती पुराने फर्सी कांटे से ही धान की तुलाई करते हैं। इन फर्सी कांटों से प्रति बोरी के साथ 500 ग्राम से लेकर 700 ग्राम तक धान अधिक तोला जाता है, लेकिन किसानों को कुछ पता नहीं चल पाता। किसानों ने डीसी से मांग की कि पोर्टल को तुरंत दुरुस्त करवाया जाए और धान की तुलाई के लिए डिजिटल कांटों का प्रबंध करवाया जाए। इस मौके पर केवल सदरेहड़ी, सुभाष पुनिया जरनैल जैली, राहुल पुनिया, गुलजार सिंह, कुलवंत सिंह, गुरजंट टटियाना, गुरपाल गगड़पुर, लाभ सिंह, रत्न सिंह व दर्शन सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments