भट्टू में सेमग्रस्त जमीन से पानी निकालने के लिए किसानों का धरना
किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने भी भाग लिया। धरने के बाद नायब तहसीलदार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भट्टू क्षेत्र के अनेक गांवों में सेम और बारिश से हुए जलभराव से फसलें खराब हो गई हैं। किसान लंबे समय से सेम समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार और सत्ताधारी दल के नेता दावे तो बड़े कर रहे हैं, लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से किसानों की समस्या को गंभीरता से लेने और खेतों में भरे पानी की जल्द निकासी करवाने की मांग की।
साथ ही बीमा कंपनियों द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए गांवों में सर्वे करवाने के लिए सर्वेयर के साथ कृषि विभाग के कर्मचारी व किसान को भी नियुक्त करने व नवंबर की बजाय मूंगफली की सरकारी खरीद 15 सितंबर से ही आरंभ करने की मांग की।