मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भट्टू में सेमग्रस्त जमीन से पानी निकालने के लिए किसानों का धरना

भट्टूकलां के गांवों में सेम ग्रस्त जमीन का पानी सौर ऊर्जा चालित पम्पों से निकलवाने और मूंगफली की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने बृहस्पतिवार को भट्टू में तहसीलदार कार्यालय पर...
फतेहाबाद के भट्टू मेें धरने के बाद अधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान सभा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
भट्टूकलां के गांवों में सेम ग्रस्त जमीन का पानी सौर ऊर्जा चालित पम्पों से निकलवाने और मूंगफली की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने बृहस्पतिवार को भट्टू में तहसीलदार कार्यालय पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता साधुराम भादू ने की तथा संचालन सुभाष चन्द्र ने किया।

किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने भी भाग लिया। धरने के बाद नायब तहसीलदार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।

Advertisement

किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भट्टू क्षेत्र के अनेक गांवों में सेम और बारिश से हुए जलभराव से फसलें खराब हो गई हैं। किसान लंबे समय से सेम समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार और सत्ताधारी दल के नेता दावे तो बड़े कर रहे हैं, लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से किसानों की समस्या को गंभीरता से लेने और खेतों में भरे पानी की जल्द निकासी करवाने की मांग की।

साथ ही बीमा कंपनियों द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए गांवों में सर्वे करवाने के लिए सर्वेयर के साथ कृषि विभाग के कर्मचारी व किसान को भी नियुक्त करने व नवंबर की बजाय मूंगफली की सरकारी खरीद 15 सितंबर से ही आरंभ करने की मांग की।

Advertisement
Show comments