चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी टेल पर किसानों का मटका फोड़ प्रदर्शन
चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी की टेल पर पानी की किल्लत से परेशान किसानों का आंदोलन 10वें दिन भी जारी है। शनिवार को मटका फोड़ प्रदर्शन करते हुए किसानों ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने तुरंत समाधान नहीं किया तो मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर प्रदर्शन होगा। किसानों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचा। बता दें कि गत दिवस विधायक आदित्य देवीलाल भी किसानों को समर्थन देने पहुंचे थे। किसानों का आरोप है कि कई दिनों से उन्होंने सैकड़ों फोन कर एसई सिरसा से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इससे नाराज किसानों ने सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से कॉल कर पूरी समस्या और अधिकारियों के रवैये से अवगत करवाया। मंत्री के निर्देश पर एसई सिरसा ने किसानों को फोन कर आश्वासन दिया कि वे रविवार दोपहर 3 बजे धरनास्थल पर पहुंचेंगे। धरनारत किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सिंचाई मंत्री के निर्देशों के बावजूद एसई सिरसा रविवार को टेल पर पानी की किल्लत के समाधान हेतु किसानों से बातचीत करने नहीं पहुंचे तो वे मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेंगे। किसानों ने पानी के हकूक न मिलने तक किसी भी सूरत में एक कदम पीछे न हटने की घोषणा की।
धरने में दयाराम उलानिया, जेपी गोदारा, अश्विनी सहारण, अनिल सहारण, सतपाल फगोडिया, अशोक सहारण, बलविंदर सिंह, लीलाधर, चानणराम सिहाग, आनंद पुनिया, प्रमोद गोदारा व सतलाल मौजूद रहे।
सिंचाई मंत्री ने स्वयं किसानों को कॉल कर पुष्टि की
धरनारत किसानों ने सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से फोन कर उच्च अधिकारियों के असहयोगी रवैये की शिकायत की। मंत्री ने तुरंत एसई सिरसा को किसानों से संपर्क करने के निर्देश दिए और बाद में किसानों से पूछकर इसकी पुष्टि भी की कि कॉल आई या नहीं। श्रुति चौधरी ने किसानों के 5 सदस्यीय शिष्टमंडल को चंडीगढ़ ऑफिस में मिलने का निमंत्रण दिया और आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।