पोर्टल पर ब्याेरा अपलोड करें किसान : कृष्ण बेदी
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि लगातार बरसात के अलावा दूसरे प्रदेशों में अचानक बादल फटने जैसी परिस्थितियों का सीधा असर हरियाणा पर पड़ रहा है, जिससे कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को गांव दनौदा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन मिलकर लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं और जहां भी समस्या गंभीर है, वहां तुरंत राहत कार्य शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों के किसान फसल में बरसात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा पोर्टल पर अपना ब्यौरा अपलोड करें। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरा पर आयोजित विशाल स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। शिविर में मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि यह शिविर बरवाला के नेशनल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं लोटस डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर द्वारा लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता सर्वजातीय बिनैण खाप एवं सर्वखाप राष्ट्रीय प्रधान रघुबीर नैन ने की। शिविर में उप प्रधान भगत सिंह नैन, संत अमरदास महाराज, आयुर्वेदाचार्य संत गोपालदास, आयोजक एवं अध्यक्ष निगरानी समिति लोकसभा क्षेत्र हिसार मनदीप मलिक, श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी महाराज, पंचायती निरंजनी अखाड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। मंत्री बेदी ने कहा कि शिक्षा प्रसार जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर समय की आवश्यकता है। समाजसेवी संस्थाओं एवं चिकित्सा संस्थाओं को इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए।
गांव हथो में सुना पीएम का ‘मन की बात’ कार्यक्रम
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि यह क्षण स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार ग्राम-प्रधान संरचनाओं और नागरिकों के बीच सीधे पहुंचते हैं और प्रेरणा का संचार करते हैं। मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव हथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मासिक रेडियो श्रृंखला मन की बात का 125वां एपिसोड सुनने पहुंचे थे। बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस 125वें एपिसोड में कई समकालीन और प्रेरणादायक विषयों को साझा किया। मोदी ने हाल ही में आई मानसून की तबाही और उससे उत्पन्न चुनौतियों पर गहरी संवेदना व्यक्त की, साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों में लगे जवानों एवं एजेंसियों की प्रशंसा की।
तीन गौशालाओं को दिये 75.10 लाख रुपये के चेक
मंत्री कृष्ण बेदी ने गोशाला कमेटी को 50 लाख 10 हजार 750 रूपये का चेक भेंट किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने नरवाना स्थित श्रीकृष्णा गोशाला कमेटी को 19 लाख 6 हजार 100 रूपये व श्रीराधेश्याम गोशाला नरवाना को 5 लाख 94 हजार रूपये के चेक दिए। मंत्री ने उक्त तीनों गोशाला में गऊग्रास के लिए कुल 75 लाख 10 हजार 850 रुपये के अलग-अलग 3 चेक वितरित किए। दादा रामसर गोशाला के कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि गौपालन भारतीयों के लिए सिर्फ व्यवसाय नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक फर्ज भी है और इसे हम सभी को निभाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मौजूदा राज्य सरकार ने गौसेवा के अपने संकल्प को दोहराते हुए पहली बार प्रदेश में गौ-संवर्धन एवं संरक्षण आयोग गठित किया। इसके अलावा सरकार द्वारा गाय व बैल के खुराक भत्ता में बढोतरी करते हुए इसे प्रति गाय 750 रुपये तथा प्रति बैल 600 रुपये करने का सराहनीय कार्य किया।