प्राकृतिक खेती की ओर अधिक ध्यान दें किसान : श्याम सिंह राणा
रादौर, 1 जुलाई (निस)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को शहर के त्रिवेणी चौक पैलेस में राज्य स्तरीय फसल बीमा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। कृषि विभाग के निदेशक राज नारायण कौशिक व संयुक्त निदेशक कृषि विभाग चंडीगढ़ राजीव मिश्रा वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में राज्य में चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि जिले में लाखों किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ मिल रहा है। जिले में किसानों को फसल बीमा योजना के तहत लगभग 32 करोड़ रुपये का लाभ दिया जा चुका है। योजना के तहत किसानों को कम दामों पर अधिक से अधिक लाभ दिया जा रहा है। किसानों की फसल खराब होने पर किसान आसानी से ऑनलाइन इसका आवेदन कर सकता है। बैंक द्वारा ऋणी किसानों का बीमा उनकी स्वेच्छा से किया जाता है। वहीं ऋण न लेने वाले किसान भी अपनी इच्छा से फसल बीमा ले सकते है। प्रदेश में एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस व एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी किसानों की फसलों का बीमा कर रही है। इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर व अपने मोबाइल से भी 31 जुलाई तक बीमा करवा सकता है। किसान प्राकृतिक खेती की ओर अधिक से अधिक ध्यान दे। यदि किसानों की प्राकृतिक खेती से फसल कम होने पर सरकार किसान की 5 वर्ष की एवरेज की जानकारी प्राप्त कर कमी की भरपाई करेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे चने की फसल के बाद गेहूं की फसल की बुआई करे। जिससे प्राकृतिक तरीके से फसल को नाइट्रोजन मिल जाती है। उन्होंने किसानों से कृषि लाभ के लिए सुझाव भी देने के बारे कहा। जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने पर सरकार उस पर अमल करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक यमुनानगर आदित्य डबास की देखरेख में किया गया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बस स्टैंड के ऊपर हॉल कमरे में नए कृषि कार्यालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर रूपेंद्र मल्ली, कृष्ण कांबोज मंडल अध्यक्ष, राजकुमार शर्मा, चेयरमैन शालु मेहता और विनिश राणा आदि मौजूद रहे।