Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल के नुकसान की जानकारी दें किसान

पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर बोले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में शुक्रवार को बेलगढ गांव के हालात का जायजा लेते पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गांव कलेसर व गांव बेलगढ़ पहुंचकर यमुना नहर के पानी से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि वे लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं ताकि लोगों से मिलकर उनके हालात का जायजा लिया जा सके और जलभराव व वर्षा से हुए नुकसान की समीक्षा की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन किसानों के लिए भी राहत की घोषणा की है जिनकी फसलें बरसाती पानी के कारण खराब हो गई हैं। उन किसानों को घबराने की आवश्यकता नहीं है किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान की जानकारी अपलोड करें। प्रदेश सरकार किसानों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के सभी मंत्रियों व विधायकों व पूर्व विधायकों को कहा कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का आकलन करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अच्छी सोच रखने वाले इंसान है। संकट की घड़ी में मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा है और हम सभी का दायित्व बनता है कि ऐसे में बरसाती पानी से पीड़ितों की मदद करें।

Advertisement
Advertisement
×