जहर मुक्त ऑर्गेनिक खेती अपनाएं किसान : सांसद धर्मबीर सिंह
भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसान जहर मुक्त खेती अपनाएं। अंधाधुंध कीटनाशकों एवं केमिकल के प्रयोग के कारण आज जमीन बहुत जहरीली हो चुकी है जिसके कारण कैंसर, हृदय रोग, किडनी रोग आदि अनेक गंभीर बीमारियां तेजी से फैल रही हैं इन सबसे यदि बचना है तो किसानों को जहर मुक्त ऑर्गेनिक खेती अपनानी चाहिए।
आज अपने निवास स्थान पर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अधिक पैदावार के लिए विदेशों से मंगाए केमिकल्स और फर्टिलाइजर का अंधाधुंध कीटनाशकों के साथ प्रयोग किया जिससे जमीन एवं भू -जल अत्यधिक जहरीले हो गए हैं जिनका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
धरती माता के संरक्षण के लिये सतर्क रहें
सांसद ने कहा कि धरती माता हमें सब कुछ देती है जिससे हम जीवित हैं। हम सबकी भी धरती माता के संरक्षण के प्रति नैतिक जिम्मेदारी बनती है। हम सब गाय आधारित ऑर्गेनिक खेती अपनाएं।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार ऑर्गेनिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और इस दिशा में ऑर्गेनिक खेती को और अधिक बढ़ावा देने एवं जागरूकता की आवश्यकता है।
ऑर्गेनिक खेती के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत
उन्होंने बताया कि चाहे लोकसभा हो, विधानसभा हो या आम ग्रामीण सभा हो हम सबको मिलकर किसानों के लिये जहरमुक्त खेती के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत है। ऑर्गेनिक खेती अपनाने से जहां स्वास्थ्य और फर्टिलाइजर पर खर्च होने वाले बजट की भारी बचत होगी वहीं किसानों की आय में भी अत्यधिक बढ़ोतरी होगी और जमीन के साथ आम जन -मानस की सेहत भी ठीक होगी।
उन्होंने आह्वान किया कि किसान जहर मुक्त आर्गेनिक खेती अपनाकर भूमि सुपोषण के साथ जल संरक्षण में पूर्ण सहभागिता कर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा क्षेत्र से आए लोगों की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए।
पारंपरिक खेती छोड़ शुरू की बागवानी, ऑर्गेनिक सब्जियों से हो रहा दोहरा मुनाफा