किसान बोले-सीएम बतायें, आग से राख हुईं फसलों का कब मिलेगा मुआवजा
फतेहाबाद, 24 अप्रैल (हप्र)
जिले में गेहूं के खेतों में आग लगने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जाखल के गांव कासिमपुर, उदयपुर और नडेल में तारों में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हो गया। इस नुकसान की भरपाई और मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने नायब तहसीलदार को डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिला प्रधान निर्भय रतिया ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आगजनी की इन घटनाओं में जिन किसानों की फसल और भूसा जलकर नष्ट हुआ है, उन्हें तत्काल प्रभाव से मुआवजा दिया जाए। बिजली निगम की लापरवाही से किसानों को नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए। निर्भय रतिया ने कहा कि सीएम ने किसानों को नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया गया है लेकिन यह भरपाई कितनी और कब होगी, इस पर कोई स्पष्ट नहीं बताया गया है, जिससे किसानों में रोष है। रतिया के गांव एमपी सौत्र में 2022 में आगजनी की भेंट चढ़ी फसलों का किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला है। इस अवसर पर यूनियन की रतिया इकाई के प्रधान कर्मा सिंह मौजूद थे।
