Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों ने कुमारी सैलजा के समक्ष उठाया घग्गर जल वितरण का मुद्दा

सिरसा, 13 जून (हप्र)सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को ऐलनाबाद क्षेत्र में कई गांवों का दौरा किया। रानियां और ऐलनाबाद के किसानों ने एक बार फिर उनसे मुलाकात कर घग्गर से निकली नहरों के जल वितरण के मामले में बातचीत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुमारी सैलजा।
Advertisement
सिरसा, 13 जून (हप्र)सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को ऐलनाबाद क्षेत्र में कई गांवों का दौरा किया। रानियां और ऐलनाबाद के किसानों ने एक बार फिर उनसे मुलाकात कर घग्गर से निकली नहरों के जल वितरण के मामले में बातचीत की। सैलजा ने बताया कि उनकी शिकायत को लेकर सीएम को पत्र लिखकर कहा गया है कि जल वितरण को लेकर एक स्पष्ट, स्थायी और किसान-हितैषी नीति बनाई जाए, जिससे टेल क्षेत्र तक भी सिंचाई हेतु पानी की समान और सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी जोर दिया कि जल वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी और न्यायसंगत हो, जिसके लिए एक नियमबद्ध ढांचा तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना आवश्यक है। मानसून से पहले तटबंधों की मरम्मत और नहरों की समुचित सफाई का कार्य शीघ्रता से पूरा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि जल प्रवाह में किसी प्रकार की रुकावट न आए और किसानों को समय पर सिंचाई का लाभ मिल सके।

Advertisement

सैलजा ने अहमदाबाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। साथ ही चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डबवाली का दौरा आज

सांसद कुमारी सैलजा कल डबवाली क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनेंगी। वे संगठन सृजन को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी।

Advertisement
×