डीएपी न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
डीएपी नहीं मिलने पर सोमवार सुबह किसानों ने पिलखनी पैक्स पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह ने बताया कि धान की कटाई के बाद किसान गेहूं, बरसीन और अन्य फसलों की बुआई कर रहे हैं। उन्हें डीएपी की जरूरत है, लेकिन जब किसान डीएपी खरीदने के लिए पिलखनी पैक्स पर पहुंचते हैं तो उन्हें वह नहीं मिलती। दो दिन पहले भी किसान यहां खाद लेने आए थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला। जिसके बाद सोमवार को किसान डीएपी न मिलने पर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि सरकार किसानों को खाद मुहैया करवाए। करीब एक-डेढ़ घंटे तक किसान पैक्स में प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद विभाग की तरफ से खाद से भरा ट्रक लेकर कर्मचारी पहुंचे और किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। डीडीए विभाग अम्बाला के लेखाकार मनदीप सिंह बताया कि किसानों को खाद की जो समस्या थी, वह आज पूरी कर दी है। एक ट्रक भेज दिया है, जबकि एक ट्रक मंगलवार को आ जाएगा। इन किसानों की डिमांड करीब 2500 बैग की और यहां पर तीन गाडिय़ां डीएपी से भरी मुहैया कराई जाएंगी। ज्यादा बारिश होने के कारण अम्बाला में डीएपी नहीं आ पाया। वहीं पैक्स के मैनेजर चरण सिंह ने कहा कि विभाग की तरफ से दो दिन पहले भी एक ट्रक भिजवाया गया था और सोमवार को भी एक ट्रक आया है। किसी किसान को डीएपी के लिए परेशान नहीं होने देंगे। किसी किसान को कोई भी वस्तु लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाता। पैक्स हमेशा किसानों के हित में कार्य कर रही है। पोर्टल के हिसाब से किसानों को डीएपी वितरित किया जाएगा।