डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
डीएपी खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने चिंता जताई। सभा के पदाधिकारी किसानों को डीएपी खाद दिलवाने, बोरवेल कनेक्शन दिलवाने व बाजरे की सरकारी खरीद करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त साहिल गुप्ता व कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर विनोद फोगाट से मिले। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला उपप्रधान व माकपा नेता कामरेड ओम प्रकाश ने किया। इससे पहले किसानों ने उपरोक्त मांगों के लिए उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा उनकी मांगों की उपेक्षा करने पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर किसान मजदूर नेता कामरेड ओमप्रकाश ने बताया कि ढ़ाणा नरसान के दो किसानों को बोरवेल कनेक्शन दिलाने के लिए वे समस्या समाधान शिविर में उपायुक्त से मिले, जिनमें संतरा देवी व सोमबीर पुत्र साधुराम शामिल रहे।
डीएपी खाद की किल्लत के अलावा बिजली कनेक्शन की भी मांग
उपायुक्त ने मौके पर ही विद्युत निगम के एक्सईन संदीप दलाल को तुरंत बिजली कनेक्शन जोड़ने का आदेश दिया। उधर कितलाना, कायला, आसलवास दुबिया, गौरीपुर के एक दर्जन से ज्यादा किसान डीएपी खाद की मांग को लेकर कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिले। उन्होंने किसानों को शीघ्र डीएपी खाद दिलवाने का आश्वासन दिया।
किसान सभा के नेताओं जिला प्रधान रामफल देशवाल व जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने कहा कि 15 अक्तूबर को किसान अपनी मोगों को लेकर मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी स्थित कैंप ऑफिस का घेराव करेंगे, इससे पहले किसान 15 अक्तूबर को नेहरु पार्क में इकठ्ठे होंगे और फिर मंत्री के कैंप आफिस विजय नगर की ओर प्रस्थान करेंगे।
किसानों की मुख्य मांगे 350 करोड़ रुपये बीमा घोटाले की राशि किसानों को ब्याज समेत वापिस दिलवाने, डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध करवाने, बाजरा मूंग की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करवाने, सभी पैंडिग ट्यूबैल कनेक्शन जारी करवाने, सभी गांव से जल भराव की निकासी करवाने, किसानों को न्यायोचित मुआवजा दिलवाने व मजदूरों के लिए 600 रुपये दिहाड़ी के साथ 200 दिन का काम लगवाना शामिल है।
महेंद्रगढ़ में डीएपी खाद की किल्लत, सरसों की बुवाई से पहले किसानों की बढ़ी चिंता