Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

डीएपी खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने चिंता जताई।  सभा के पदाधिकारी किसानों को डीएपी खाद दिलवाने, बोरवेल कनेक्शन दिलवाने व बाजरे की सरकारी खरीद करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त साहिल गुप्ता व कृषि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में डीएपी खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement

डीएपी खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने चिंता जताई।  सभा के पदाधिकारी किसानों को डीएपी खाद दिलवाने, बोरवेल कनेक्शन दिलवाने व बाजरे की सरकारी खरीद करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त साहिल गुप्ता व कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर विनोद फोगाट से मिले। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला उपप्रधान व माकपा नेता कामरेड ओम प्रकाश ने किया। इससे पहले किसानों ने उपरोक्त मांगों के लिए उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा उनकी मांगों की उपेक्षा करने पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर किसान मजदूर नेता कामरेड ओमप्रकाश ने बताया कि ढ़ाणा नरसान के दो किसानों को बोरवेल कनेक्शन दिलाने के लिए वे समस्या समाधान शिविर में उपायुक्त से मिले, जिनमें संतरा देवी व सोमबीर पुत्र साधुराम शामिल रहे।

Advertisement

डीएपी खाद की किल्लत के अलावा बिजली कनेक्शन की भी मांग

उपायुक्त ने मौके पर ही विद्युत निगम के एक्सईन संदीप दलाल को तुरंत बिजली कनेक्शन जोड़ने का आदेश दिया। उधर कितलाना, कायला, आसलवास दुबिया, गौरीपुर के एक दर्जन से ज्यादा किसान डीएपी खाद की मांग को लेकर कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिले। उन्होंने किसानों को शीघ्र डीएपी खाद दिलवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

किसान सभा के नेताओं जिला प्रधान रामफल देशवाल व जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने कहा कि 15 अक्तूबर को किसान अपनी मोगों को लेकर मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी स्थित कैंप ऑफिस का घेराव करेंगे, इससे पहले किसान 15 अक्तूबर को नेहरु पार्क में इकठ्ठे होंगे और फिर मंत्री के कैंप आफिस विजय नगर की ओर प्रस्थान करेंगे।

किसानों की मुख्य मांगे 350 करोड़ रुपये बीमा घोटाले की राशि किसानों को ब्याज समेत वापिस दिलवाने, डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध करवाने, बाजरा मूंग की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करवाने, सभी पैंडिग ट्यूबैल कनेक्शन जारी करवाने, सभी गांव से जल भराव की निकासी करवाने, किसानों को न्यायोचित मुआवजा दिलवाने व मजदूरों के लिए 600 रुपये दिहाड़ी के साथ 200 दिन का काम लगवाना शामिल है।

महेंद्रगढ़ में डीएपी खाद की किल्लत, सरसों की बुवाई से पहले किसानों की बढ़ी चिंता

Advertisement
×