मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नरमा-कपास की एमएसपी पर खरीद को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

लघु सचिवालय में डीसी को सौंपा मांगों का ज्ञापन 
फतेहाबाद के डीसी डॉ. विवेक भारती को ज्ञापन सौंपते कपास उत्पादक किसान। -हप्र
Advertisement

नरमा-कपास की एमएसपी पर खरीद करने को लेकर भट्टू क्षेत्र के किसानों ने आज कपास उत्पादक संघ भट्टूकलां के बैनर तले लघु सचिवालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसान नेता रोहताश डूडी के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंचे किसानों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर नरमा-कपास की एमएसपी पर खरीद के नाम पर लगाए अनाप-शनाप प्रतिबंध हटाने और खरीद शुरू करवाने की मांग की। किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा, रामकुमार, महेन्द्र सिंह, सुभाष भादू, राजकुमार, ओमप्रकाश, मनीष सिवाच, मनीराम, महेन्द्र, अजय सिंह, भागूराम, मांगेराम, हंसराज बड़ोपल, भगवान दास समेत कई किसान मौजूद रहे।

किसानों ने कहा कि भट्टूकलां इलाके में अधिकतर किसानों द्वारा कपास व नरमे की पैदावार की जाती है। जलभराव और सेम से परेशान किसानों को मुआवजा व बीमा क्लेम तो दूर, उनकी फसलों के उचित रेट तक नहीं मिल रहे। सरकार ने एक नवंबर से नरमा-कपास व मूंगफली की खरीद की घोषणा की थी, लेकिन भट्टू क्षेत्र के किसान फसल बेचने के लिए ठोकरें खाने को मजबूर है। उनकी दोनों फसलें एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही। किसान नेताओं ने कहा कि भारत कपास निगम द्वारा फसल क्वालिटी, स्लॉट बुक न होने और किसान एप जैसी अनाप-शनाप शर्तें लगा रखी हैं, जोकि किसानों की समझ से परे है। किसानों ने बताया कि सीसीआई को फसल बेचने के लिए किसान को पहले स्लॉट बुक करवाना पड़ता है, लेकिन अधिकतर समय यह ऐप बंद रहता है, जिस कारण किसानों को स्लाट बुक करने में काफी परेशानी होती है। किसान मंडियों में फसल लेकर आता है तो अधिकारी उसकी फसल खरीदने से इंकार कर देते हैं। उन्होंने मांग की कि फसल खरीद को लेकर लगाई गई अनाप-शनाप शर्तों को बंद कर सीधी एमएसपी पर फसल खरीद सुनिश्चित की जाए।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments