मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों ने जेई के खिलाफ विद्युत निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन

अधिकारी के माफी मांगने पर प्रदशर्न किया समाप्त
रादौर में विद्युत निगम अधिकारियों से बातचीत करते भाकियू के पदाधिकारी। - निस
Advertisement
रादौर, 16 जून (निस)

विद्युत निगम के एक जेई द्वारा किसानों से किए अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों ने विद्युत निगम कार्यालय रादौर में धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने जिला प्रधान सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में नारेबाजी की।

Advertisement

किसानों द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किए जाने की सूचना पाकर विद्युत निगम के एसडीओ जीके आहूजा, एसडीओ मनीष शर्मा व रादौर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि यहां का जेई किसानों से अभद्र व्यवहार करता है और उनकी बिजली से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता। किसानों ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया हुआ है कि जो ट्रांसफार्मर 15 दिन में नहीं बदला जाएगा तो जेई को निलंबित किया जाएगा। कांजनू गांव के एक किसान का ट्रांसफॉर्मर पिछले 4 महीने से खराब पड़ा है लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई।

बाद में जेई द्वारा माफी मांग लिए जाने से पर किसानों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। इस मौके पर अशोक डांगी प्रधान रादौर, रविंद्रपाल सिंह, स.मनमोहन औजला, साहिल सेतिया,कुलविंदर सिद्धू, महेंद्र कंबोज चमरौडी,विनोद, मदनलाल, राजेश रतनगढ़, रमेश ढिल्लों, सुरेंद्र सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news