मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समालखा मंडी मे किसानों का प्रदर्शन, आढ़तियों व खरीद एजेंसियो पर लगाए कमीशन खोरी के आरोप

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने सोमवार को समालखा अनाज मंडी मेें मार्केट कमेटी कार्यालय का घेराव किया। किसान नेताओं ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को मार्केट कमेटी के मुख्य गेट पर खड़ा करके खरीद एंजेसियो व आढ़तियों...
समालखा की मंडी में प्रदर्शन करते किसान। निस
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने सोमवार को समालखा अनाज मंडी मेें मार्केट कमेटी कार्यालय का घेराव किया। किसान नेताओं ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को मार्केट कमेटी के मुख्य गेट पर खड़ा करके खरीद एंजेसियो व आढ़तियों पर कमीशन खोरी के गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या मे पहुंचे किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में टेंट लगाकर देर शाम तक प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने एसडीएम के नाम मार्केट कमेटी सचिव सविता जैन को ज्ञापन सौंपते हुए धान खरीद ऐजेंसी हैफेड व राइस मिलर्स द्वारा किए जा रहे कथित घोटाले की जाँच करने की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में हुए प्रदर्शन के दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष सूरजभान रावल ने बताया कि एक तरफ जहां प्रदेश सरकार 23 फसलें एमएसपी पर खरीदने के दावे कर रही है, वहीं मंडियों में किसान की धान की फसल को ओने-पोने दामों पर खरीदा जा रहा है। समालखा मंडी मे किसानों से धान पर 300 प्रति क्विटल के हिसाब से अग्रिम कमीशन लिया जा रहा है। तथा किसानों के नाम पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का कच्चा पर्चा बनाकर खरीदी की जा रही है। इतना ही नहीं फसल का तोल भी डिजिटल कांटे की जगह मैन्युअल कांटे से करके चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के संरक्षण में ऐसी अनियमितताओं के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। किसान नेता सूरजभान रावल ने हाल ही में नियुक्त किए गए समालखा मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनय जैन की नियुक्ती पर भी सवाल उठाए। इस मौके पर किसान नेता राजबीर मलिक, हरेन्द्र राणा, सुखबीर आट्टा,  आजाद वैरागी,  सत्य नारायण, वेद,  ब्लाक प्रधान नरेंद्र काला, बीरा, सुरेंद्र मलिक महावटी, देवी सिंह व सुरत सिंह आदि धरना-प्रदर्शन मे शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments