लोहारू अनाज मंडी में 23 जून को होगी किसान महापंचायत,
भिवानी, 19 जून (हप्र) : लोहारू अनाज मंडी में 23 जून को किसान महापंचायत को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा व सयुंक्त किसान मोर्चा ने जिला सचिव मास्टर जगरोशन के नेतृत्व में गांव कतवार, ढाणी कतवार, मंढाण, खावा, मिरान, बिडौला, पिंजोखरा, गारणपुरा, दरियापुर गांव का दौरा किया। इस दौरान मास्टर जगरोशन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर से पानीपत जाने वाली हाई वोल्टेज बिजली लाइन किसानों की अनुमति के बिना जबरदस्ती खड़ी की जा रही है।
लोहारू अनाज मंडी में समस्याएं गिनाईं
जगरोशन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बाजार भाव से 200 गुना मुआवजा दिए जाने की घोषणा के बाद भी बिजली कंपनियां केवल बाजार भाव का दो गुना मुआवजा देने का आश्वासन दे रही है।
लोहारू अनाज मंडी की समस्याओं पर 23 को करेंगे चर्चा
बिजली टावरों की जमीन व फसल के उचित मुआवजे की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने उचित मुआवजा नहीं दिया तो हम लाइन खड़ी नहीं करने देंगे। डीएपी खाद की भारी किल्लत, ट्यूबवेल कनेक्शन, स्मार्ट मीटर योजना व 2023 कपास बीमा के 350 करोड़ के घोटाले को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। इन्हीं मुद्दो को लेकर लोहारू की अनाज मंडी में 23 जुन को एक बड़ी किसान महापंचायत होगी।
उन्होंने कहा कि यदि महापंचायत के बाद भी सरकार नहीं चेती तो अखिल भारतीय किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश में एक बड़े आंदोलन करने के लिये मजबूर होंगे।
इस मौके पर रविंद्र सांगवान, राजपाल सांगवान खावा, जिले सिंह सरपंच, बलराज नंबरदार कतवार, जयसिंह नंबरदार, जगमाल, सरपंच राजवीर, दिनेश मीरान, दिलबाग दरियापुर, दरिया सिंह पिंजोखरा, सतवीर पिंजोखरा, सूरजभान पिंजोखरा, मांगेराम भगत, उमेद सिंह महला सहित बड़ी संख्या में किसानों से संपर्क हुआ।