मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलायत अनाज मंडी में खरीद केंद्र पर किसानों ने जड़ा ताला

समर्थन मूल्य पर धान की खरीद न होने पर जताया रोष
कलायत में मंगलवार को अनाज मंडी स्थित हैफेड खरीद केंद्र को ताला लगाते किसान। -निस
Advertisement

भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने अनाज मंडी में एक बार फिर से हैफड खरीद केंद्र कार्यालय पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया। नमी की मात्रा 17 होने पर भी धान की खरीद न करने से प्रदर्शनकारी किसान नाराज थे। गुस्साए किसानों ने पहले तो खरीद केंद्र कार्यालय पर ताला लगा दिया उपरांत वे धरनेे पर बैठे गए। हैफड प्रबंधक सुखदीप सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यालय का ताला खुला। भाकियू नेता महावीर चहल ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 17 माउचर धान नहीं खरीदा जा रहा। इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार इंस्पेक्टर को फोन किया, लेकिन न तो वे मौके पर पहुंचे और न खरीद शुरू की गई। विवश होकर किसानों ने हैफड खरीद केंद्र कार्यालय पर ताला लगाना पड़ा। प्रदर्शनकारी किसान नरेंद्र मागो माजरी, सुंदर गिल, दीपक चहल, लक्ष्य मौण, किशन खेड़ी शेरखा, सतीश कमालपुर, सोनू सजूमा, जोगेंद्र सिंह, सोनू सिंगवाल, वीरेंद्र सिंह और अन्य किसानों ने कहा कि मेहनत से तैयार धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा रहा। किसानों पर सरकार द्वारा तय एमएसपी से 150-200 रुपए प्रति क्विंटल कम भाव पर धान बेचने का दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। जबकि किसानो के खाते में सरकार द्वारा निर्धारित राशि के हिसाब से पैसे आना जरूरी है। हैफड प्रबंधक सुखदीप सिंह ने कहा कि मिलरों की धान खरीद क्षमता पूरी हो चुकी है। इसके चलते खरीद कार्य प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने मिलरोंं की खरीद क्षमता बढ़ाने का भरोसा दिलाया है। इसके तहत किसानों का दाना-दाना धान खरीदा जाएगा। इस आश्वासन पर किसानों ने खरीद केंद्र कार्यालय से ताला खोल दिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments