सिरसा, 5 मार्च (हप्र)
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण-अनशन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर देश भर में किसानों ने बुधवार को जिला मुख्यालयों के सामने भूख हड़ताल की। सिरसा में भी किसानों द्वारा सिरसा लघु सचिवालय में भूख हड़ताल की गई। इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे के चलते पुलिस द्वारा लघु सचिवालय की ओर जा रहे किसानों को रोका गया तो उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। लगभग डेढ़ घंटे बाद उन्हें डीसी ऑफिस जाने दिया गया, उसके बाद बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस में 24 घंटे के लिए 100 से भी ज्यादा किसान आमरण-अनशन पर बैठ गए, जिसमें रोड़ी, मांखा, बचेर, नथोर, मतूवाला, गुडियाखेड़ा, जसानिया, फूलकां, झोरडरोही, रघुआना, रघुआना, खारिया, धोतड़, सुल्तानपुरिया, मोरीवाला, जोधपुरिया, थिराज, फग्गू, भंगू, साहुवाला, खाईशेरगढ़, पीरखेड़ा, मोड़ावाली, कोटली, फूलकां, संतनगर, पनिहारी, जलालआना, राजपुरा, रताखेड़ा, गोरीवाला, कंगनपुर, बेगू, घुक्कांवाली, मल्लेवाला, बनवाला, उमेदपुरा, रंगा, नुहियांवाली, प्रताप नगर, दमदमा व माखोसरानी गांवों के किसान शामिल रहे।