डीएपी के लिए किसानों का उमड़ा हुजूम
ऐलनाबाद, 27 जून (निस)
ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चोपटा के इफको केंद्र पर शुक्रवार को डीएपी के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे ही खाद का ट्रक पहुंचा, वहां किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी और मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने किसानों काे लाइन में लगाकर खाद वितरण करवाई। चोपटा के खाद वितरण केंद्र पर डीएपी खाद से लदा एक ट्रक आया था, जिसमें कुल 500 बैग खाद उपलब्ध थे। जानकारी के अनुसार, सुबह से ही किसानों की भीड़ केंद्र के बाहर जमा हो गई थी, क्योंकि क्षेत्र में लंबे समय से खाद की किल्लत चल रही थी। जैसे ही खबर फैली कि खाद का ट्रक आ गया है, नाथूसरी कलां, लुदेसर, तरकांवाली के अलावा आसपास के अन्य गांवों से भी किसान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और पैदल केंद्र पर पहुंचने लगे। किसान महेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, केहर सिंह, भगत सिंह ने बताया कि वे सुबह से भूखे-प्यासे ही लाइन में खड़े रहे, ताकि उन्हें खाद मिल सके। कुछ किसानों ने यह भी कहा कि खाद ना मिलने की स्थिति में फसलें खराब होने का डर था, इसलिए वे किसी भी कीमत पर डीएपी लेना चाहते थे। इफको केंद्र के सेल्ज ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि सुबह एक ट्रक में 500 बैग डीएपी खाद केंद्र पर पहुंचा था। जैसे ही वितरण शुरू हुआ, भारी संख्या में किसान केंद्र पर उमड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए नाथूसरी चोपटा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइन बनवाई और शांति से खाद का वितरण कराया। प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की कि एक किसान को एक आधार कार्ड पर अधिकतम चार बैग खाद ही दिए जाएंगे। इस निर्णय का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को खाद उपलब्ध कराना था, ताकि कुछ लोग बड़ी मात्रा में खरीद न सकें। शाम तक वितरण चलता रहा और लगभग सभी बैग किसानों को बांट दिए गए। हालांकि कुछ किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कृषि कार्य के लिए डीएपी खाद की अत्यंत आवश्यकता होती है, खासकर इस समय जब खरीफ की फसलों की बुआई जोरों पर है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि केंद्र पर नियमित रूप से खाद की आपूर्ति की जाए, ताकि उन्हें इस प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
खाद की किल्लत पर किया प्रदर्शन
बरवाला (हिसार) (निस) : डीएपी व यूरिया खाद की कमी पर शुक्रवार को किसान सभा ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसान सभा ने मांग की कि डीएपी और यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। नकली खाद और दवाइयों तथा ब्लैक में खाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसानों को महंगे दामों पर खाद ना खरीदनी पड़े। इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाए।