Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईएमटी परियोजना को लेकर डीसी से मिले दर्जन भर गांवों के किसान

जींद जिले में प्रस्तावित आईएमटी परियोजना को लेकर लगभग 12 गांवों के किसान बृहस्पतिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से उनके कार्यालय में मिले। किसानों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। इन किसानों से बातचीत में डीसी ने कहा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आईएमटी विषय पर किसानों से बातचीत करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। -हप्र
Advertisement
जींद जिले में प्रस्तावित आईएमटी परियोजना को लेकर लगभग 12 गांवों के किसान बृहस्पतिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से उनके कार्यालय में मिले। किसानों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।

इन किसानों से बातचीत में डीसी ने कहा कि किसानों को किसी के भी बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। किसानों की सहमति से ही उनकी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। किसानों की जो भी मांगे हैं, उन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

Advertisement

आईएमटी परियोजना के लिए जो किसान अपनी जमीन देना चाहते हैं, वे ई- भूमि पोर्टल पर नए सिरे से जमीन का पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के साथ- साथ जमीन की कीमत का भी ब्योरा अपलोड कर सकते हैं। किसानों की तमाम शंकाओं को दूर किया जाएगा। सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है। जिन भी गांवों में भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया होगी, वह सम्बन्धित किसानों की सहमति से ही होगी। शासन व प्रशासन किसानों के साथ है।

Advertisement

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसी भी भ्रांति में नहीं आएं। अगर किसानों की कोई समस्या है, तो तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएं। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों को इस विषय पर आवश्यक दिशा- निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। आईएमटी परियोजना की स्थापना पारदर्शी, न्यायसंगत एवं किसान हितैषी तरीके से की जाएगी।

Advertisement
×