मंडियों में धान को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर किसान : प्रो. राजेश
कांग्रेस नेताओं ने नई अनाज मंडी करनाल का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर करनाल कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रो. राजेश वैध वाल्मीकि व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रो. राजेश वैध वाल्मीकि ने कहा कि चुनावों से पहले नायब सैनी बड़े-बड़े वादे कर रहे थे कि धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा, लेकिन आज स्थिति यह है कि किसानों को नमी के बहाने न तो एमएसपी मिल रही है और न ही वाजिब दाम। धान 1900 से 2100 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि घोषित एमएसपी 2,379 है। उन्होंने कहा कि 1509 बासमती धान, जिसकी कीमत 3,500 से 4,000 प्रति क्विंटल होनी चाहिए, वो 2,500 से 2,900 रुपये में बिक रहा है और किसान मजबूरी में औने-पौने दामों पर फसल बेचने को मजबूर है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि किसानों के साथ सिर्फ धोखा हुआ है। सरकार ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को 7 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक एक रुपये का भुगतान नहीं हुआ। लगभग 50 लाख एकड़ फसल क्षतिग्रस्त होने के दावे हुए, मगर जमीनी स्तर पर मुआवजा केवल कागजों तक ही सीमित रहा। कांग्रेसी नेताओं ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है और किसानों के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर पहले ही कुदरत की मार पड़ी हुई है, रही सही कसर अब मंडियों में किसानों की फसलों के उचित दाम न देकर पूरी की जा रही है। मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ललित बुटाना, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजेंद्र बल्ला व भूपेंद्र उर्फ भूप्पी लाठर मौजूद रहे।