Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने जताया रोष

कृषि अधिकारी से की मुलाकात, सड़क पर उतरने की दी चेतावनी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री के खंड कृषि कार्यालय में अधिकारी से मुलाकात करते भाकियू नेता। -निस
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की अगुवाई में किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत को लेकर रोष जताया। भाकियू खंड प्रधान मनजीत लाल्लर व राहुल कलसौरा की अगुवाई में किसानों ने इन्द्री के खंड कृषि अधिकारी से मुलाकात कर किसानों को खाद संबधी आ रही समस्याओं के बारे में बताया और व्यवस्था सुधारने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

भाकियू हल्का प्रधान मनजीत लाल्लर ने बताया कि चन्द्राव व गढ़ी बीरबल सोसायटियों में पिछले 20 दिन पहले खाद आई थी। उसके बाद से अब तक नहीं आई है। अब अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि एक-दो दिन में वहां खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी। किसान नेता राहुल कलसौरा ने कहा कि पिछले कई दिनों से किसानों को यूरिया व डीएपी सही समय व सही मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रही, जिसके चलते किसानों में प्रशासन के प्रति रोष है।

Advertisement

खंड कृषि अधिकारी डाॅ. अश्विनी कांबोज ने कहा कि इन्द्री खंड में नियमित रूप से यूरिया व डीएपी खाद आ रहा है। कुछ सोसाइटियों द्वारा ऑर्डर न लगावाए जाने के कारण खाद वहां नहीं पहुचा, लेकिन अब वहां भी खाद उपलब्ध हो जाएगा। इस बार ज्यादा बारिश आने से किसानों द्वारा लगाई गई धान बह गई थी, जिसके कारण उनको दोबारा से धान लगानी पड़ गई, जिससे यूरिया की खपत ज्यादा बढ़ गई। उन्होंने कहा कि कलसौरा सोसाइटी में एक कर्मचारी होने के कारण कुछ दिक्कत हो रही थी, लेकिन हमने अपने कर्मचारी भेजकर वहां खाद बंटवाने का करवा दिया।

Advertisement
×