कृषि कार्य में बिजली कटौती पर किसानों ने जताया रोष
प्रदेश सरकार भले ही किसानों को 24 घंटे बिजली देने के दावे कर रही हो लेकिन गांव जौरासी के किसानों को पिछले एक सप्ताह से केवल ढाई से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है। नियमित बिजली न मिलने से क्षुब्ध गांव जौरासी खास के किसानो ने बृहस्पतिवार को समालखा बिजली निगम कार्यालय पर पहुंच कर अपना रोष जताया।
किसान लाभ सिंह, कुलदीप, काला, चाप सिंह, जयकुवार, दिनेश, मौनी, अजय, नफे सिंह व राजबीर ने बिजली निगम के एसडीओ शिव कुमार से मिलकर अपनाी परेशानी बताई। उन्होंने बताया कि कृषि कार्य के लिए 8 घंटे मिलने वाली बिजली में भारी कटौती की जा रही है। पिछले एक सप्ताह से खेतों को मात्र ढाई से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है। पूरी बिजली न मिलने से धान की फसल मे पानी नहीं लगाया जा रहा जिससे धान की फसल सूखने के कगार पर है। ग्रामीणों ने गांव को पूरी बिजली देने की मांग की। एसडीओ शिव कुमार ने किसानों के सामने ही जेई को फोन करके लताड़ लगाई ओर गांव की बिजली में कोई दिक्कत आने पर तुरंत अवगत कराने के निर्देश दिए।