किसानों ने नहर विभाग के खिलाफ जताया रोष
गांव कैलरम में रविवार को पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि पिछले दस दिन से कैलरम, सरसा पैरेलल सहित अन्य माइनर और रजवाहों की टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे उनकी धान कह फसलें सूखने की कगार पर हैं और खेतों में गहरी दरारें पड़ गई हैं। किसान सुखदेव, अनिल, महेंद्र, कुलदीप, चंद्रभान, पोला, गुरदीप और जब्बू सहित अन्य किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर नीचे व अधिकतर जगहों पर पानी खारा होने के कारण अधिकांश किसान नहरी पानी पर ही निर्भर रहते हैं। पानी की कमी के कारण वे गहरे संकट का सामना कर रहे हैं। किसानों ने नहर विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी पानी बेच रहे हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं। कैलरम, बात्ता और वजीर नगर जैसे गांवों से आए किसानों ने नहर विभाग को कड़ी चेतावनी दी हैै कि यदि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया, तो वे कोई भी कड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नहर विभाग के कर्मचारियों की होगी।
पानी नहीं पहुंचने की होगी जांच : एसडीओ
नहर विभाग के एसडीओ तरसेम लाल ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता को माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द टेल तक पानी पहुंचा कर किसानों को पूरा पानी दिया जाएगा और किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। एसडीओ ने कहा कि टेल पर पानी किस कारण नहीं पहुंच रहा है, इसकी जांच की जाएगी।