किसानों ने बिजली बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ जताया रोष
युवा भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड की अगुवाई में किसानों ने विद्युत निगम ढांड के प्रांगण में बिजली बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों की कथित मनमर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। किसानों ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर निगम कर्मचारियों ने अपने रवैये में बदलाव, लोगों के समय पर काम नहीं किए और काम करने की एवज में सुविधा शुल्क की मांग करना बंद नहीं किया तो भाकियू निगम के खिलाफ सड़क पर उतरने पर मजबूर होगी, जिसकी सारी जिम्मेवारी निगम की होगी। किसान नेता राजीव आर्य ने आरोप लगाया कि बिजली बोर्ड में आने वाले उपभोक्ताओं के प्रति अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली व रवैया किसीभ्भी सूरत में ठीक नहीं है। लोग अपने बिजली संबंधी बिजली के बिल, मीटर व रिडिंग ठीक करवाने, खराब ट्रांसफार्मर ठीक करवाने सहित अन्य कार्यों के लेकर निगम कार्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर है। कर्मचारी अकसर कार्यालय में ड्यूटी पर देरी से आते है और कार्य करने की एवज में सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। सुविधा शुल्क न देने की सूरत में कर्मचारी लोगों के काम करवाने के नाम पर कोई न कोई खामियां निकालकर चक्कर कटवाते है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिस कारण लोगों में निगम के प्रति भारी रोष है। किसान नेता राजीव आर्य ढांड ने आरोप लगाया कि जला ट्रांसफार्मर बदलाने के लिए ग्रामीणों व किसानों को छोटे से लेकर बड़े अधिकारी के चक्कर काटने पड़ते है और कोई न कोई बहाना बनाकर लोगों की समस्या दूर करने की बजाए उनको टरकाया जाता है, ताकि ग्रामीण व किसान स्वयं मजबूर होकर सुविधा शुल्क दे सके। उन्होंने कहा कि निगम कार्यालय में अब भ्रष्टाचार का खेल नहीं चलने दिया जाएगा, इसके खिलाफ किसानों व ग्रामीणों को एकजुट कर आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। राजीव आर्य ने निगम के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि किसानों व ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्या को हल करने की एवज में भ्रष्टाचार फैलाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाए। रोष जताने वालों में सोमी पवार, नरेंद्र शर्मा चुहड़माजरा, विजय कुमार, गुरमीत कुमार, कर्ण सिंह, सुरेश कुमार, राजेश सहित काफी संख्या में किसान व उपभोक्ता मौजूद थे।
सुविधा शुल्क की मांग करने वालों की करें लिखित शिकायत
इस बारे में विद्युत निगम ढांड के एसडीओ प्रिंस भूरा ने कहा कि बिजली बोर्ड में बिजली संबंधी कोई भी समस्या हो ग्रामीण व किसान सीधे आकर उनसे मिले, उनकी समस्या का मौके पर ही निदान किया जाऐगा। अगर कोई बिजली कर्मचारी सरकारी कार्य की एवज में सुविधा शुल्क की मांग करता है तो उसकी लिखित रूप में शिकायत दो, विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर उचित विभागीय कार्रवाई अमल मेंं लाई जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता समय पर बिजली के बिल भरें और निगम हर समय जनता की सेवा में समर्पित है।