Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मांगों को लेकर किसानों ने जिला सचिवालय के सामने किया प्रदर्शन

हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने मांगों को लेकर जिला सचिवालय के सामने एलएनटी फ्लाईओवर के नीचे रोष प्रदर्शन किया और उसके उपरांत पुल के नीचे नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में मांगाें को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते किसान नेता। -हप्र
Advertisement

हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने मांगों को लेकर जिला सचिवालय के सामने एलएनटी फ्लाईओवर के नीचे रोष प्रदर्शन किया और उसके उपरांत पुल के नीचे नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ज्ञापन लेने किसानों के पास ही आ गये और वहीं पर किसानों ने अपना मांग पत्र सौंप दिया। किसानों के प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान भवन पानीपत के प्रधान एवं सीनियर किसान नेता सुरजभान रावल ने की। सुरजभान रावल ने कहा कि सरकार किसानों पर नये-नये कानून थोप रही है। सरकार द्वारा खाद के लिये भी अब पोर्टल की कंडीशन लागू की जा रही है, जबकि इस बार धान के सीजन में किसानों को पहले डीएपी खाद व अब यूरिया के लिये लाइनों में लगना पड़ रहा है और समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

भाकियू सर छोटू राम के प्रदेश महासचिव हरेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि खाद लेने के लिये सरकार द्वारा जो पोर्टल लागू किया जा रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाये और किसानों को रबी व खरीफ की फसलों के दौरान समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाया जाये। धान की खरीद इस बार 15 सितंबर से शुरू की जाये और फिजी वायरस से हुए धान के नुकसान का किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाये। मौके पर भाकियू छोटू राम के प्रदेश प्रवक्ता अजमेर कुहाड, जिला प्रधान प्रदीप जागलान, जगबीर नेता जी बबैल व दयानंद राठी गांजबड़ मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×