किसानों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने शुक्रवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। करनाल में भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। सेक्टर 12 में हुडा मैदान में इकट्ठा होने के बाद प्रदर्शन करते हुए किसान जिला सचिवालय पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। यूनियन प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रधान छत्रपाल सिंह जयसिंहपुर ने की।
किसान नेताओं ने कहा कि खाद वितरण में पोर्टल की कंडीशन खत्म की जाए और 15 सितंबर से धान की खरीद शुरू की जाए। यदि सरकार इन मांगों को स्वीकार नहीं करती तो एक सितंबर को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार हर रोज किसानों पर नए-नए कानून थोप रही है जैसे खाद पर पोर्टल की कंडीशन लागू करना, धान की खरीद समय पर शुरू न होना। फिजी वायरस से हुए नुकसान पर अब तक सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इन सभी कारणों से खेती लगातार घाटे का सौदा बन गई है। किसान नेताओं ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि नमी के नाम पर कट लगाकर धान राइस मिलरों द्वारा सस्ती खरीदी जाती है, इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।
इस अवसर पर जगदीप ओलख, बहादुर मेहला बलड़ी, सतपाल चहल, राममेहर नंबरदार, राजबीर, समय सिंह संधू, सुखविंद्र झब्बर, अमनदीप सिंह बब्बर, अमृतपाल बुग्गा, शम्मी विर्क, चरणजीत, परमजीत विर्क, हैप्पी ओलख व बूटा सिंह दरड़ ने किसानों को संबोधित किया।