ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसान की बेटी विपुल ने जेईई मेन्स में हासिल किए 99.6 पर्सेंटाइल

कालांवाली (निस) जेईई मेन्स में कालांवाली के गांव नुहियांवाली के किसान विजेंद्र गोदारा की बेटी विपुल गोदारा ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। विपुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप और शिक्षकों को दिया है।...
विपुल गोदारा
Advertisement

कालांवाली (निस)

जेईई मेन्स में कालांवाली के गांव नुहियांवाली के किसान विजेंद्र गोदारा की बेटी विपुल गोदारा ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। विपुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप और शिक्षकों को दिया है। विपुल ने जेईई मेन्स की तैयारी सीकर में की थी। वर्तमान में वो घर पर ही आॅनलाइन जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही थी। विपुल की इच्छा आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की है। विपुल ने बताया कि वह सोशल मीडिया से दूर रहकर रोजाना करीब 18 घंटे तक पढ़ाई करती थी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए सही मार्गदर्शन और सतत अभ्यास सबसे अहम है। खुद पर भरोसा करके लक्ष्य साधने में जुटे रहने की जरूरत है। सफलता होने की संभावनाएं कभी रुकती नहीं है।

Advertisement

Advertisement