मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंगलैंड में अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप को संबोधित करेगी किसान की बेटी

इंगलैंड के न्यू कैस्टल सिविक सेंटर में 10 अक्तूबर से होने वाली बीआईएसए-आईएसए संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप के लिए गांव बीबीपुरकलां निवासी किसान की बेटी एवं रिसर्चर चेतना राणा को निमंत्रण दिया गया है। चेतना इंगलैंड के लिए रवाना हो गई हैं। चेतना...
पिहोवा के गांव बीबीपुरा कलां में अपने परिजनों के साथ मौजूद रिसर्चर चेतना राणा। -निस
Advertisement

इंगलैंड के न्यू कैस्टल सिविक सेंटर में 10 अक्तूबर से होने वाली बीआईएसए-आईएसए संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप के लिए गांव बीबीपुरकलां निवासी किसान की बेटी एवं रिसर्चर चेतना राणा को निमंत्रण दिया गया है। चेतना इंगलैंड के लिए रवाना हो गई हैं। चेतना राणा की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकी ऑर्गेनाइजेशन आईएसए ने इस वर्कशॉप का निमंत्रण देने के लिए पूरे भारतवर्ष से चेतना राणा को चयनित किया है। इससे पहले भी चेतना जापान में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को होस्ट कर चुकी है और उनकी प्रतिभा और काबिलियत को देखते हुए मार्च में अमेरिका में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी द्वारा भी उन्हें निमंत्रण भेजा है। चेतना कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमएससी इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्वर्ण पदक विजेता रही है। इस समय जेएनयू से अपनी रिसर्च पूरी कर रही है। उनके शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। चेतना राणा ने बताया कि वर्कशॉप 12 अक्टूबर तक चलेगी। इस कार्यशाला में विश्व भर से विद्वान, शोधकर्ता और नीति निर्धारक भाग लेंगे, जो वैश्विक नीतियों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सतत विकास जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि यह मंच ज्ञान और अनुभव साझा करने के साथ-साथ वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए अनूठा अवसर प्रदान करता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments