मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान की बेटी मानसी ने लॉन्ग जंप में जीता गोल्ड मेडल

फरीदाबाद में आयोजित स्टेट लेवल खेल प्रतियोगिता में हरियाणा की 6वीं कक्षा की छात्रा मानसी ने लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में गोल्ड मेडल जीतकर कमाल कर दिया। महज 12 साल की मानसी ने 4.6 मीटर का लॉन्ग जंप लगाकर राज्य...
मानसी की फाइल फोटो। -निस
Advertisement

फरीदाबाद में आयोजित स्टेट लेवल खेल प्रतियोगिता में हरियाणा की 6वीं कक्षा की छात्रा मानसी ने लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में गोल्ड मेडल जीतकर कमाल कर दिया। महज 12 साल की मानसी ने 4.6 मीटर का लॉन्ग जंप लगाकर राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। मानसी गरीब परिवार से है। उसके पिता नहीं हैं और मां गृहिणी हैं। मानसी ने बताया कि उसकी बहन दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रही थी। उसे देखकर ही उसने खेलों में कदम रखा। मानसी ने कहा कि उसकी रुचि गेम में बढ़ गई और वह लगातार ग्राउंड में जाती रही।। स्कूल की प्रिंसिपल सविता सिंगला ने बताया मानसी ने पहली बार स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है। हमारे पास बड़ा ग्राउंड भी नहीं है। फिर भी उसने मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया।

कोच विवेक सांगवान ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, लेकिन मानसी ने मैदान को चुना। मेरा सभी माता-पिता से निवेदन है कि बच्चों को फोन से दूर रखें और खेलों की ओर प्रोत्साहित करें। मानसी की जीत ने न केवल उसके स्कूल बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया। यह जीत इस बात का प्रमाण है कि मेहनत से किसी भी कमी को मात दी जा सकती है।

Advertisement

Advertisement
Show comments