किसानों ने फूंका अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पुतला
कुरुक्षेत्र, 21 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को प्रदर्शन किया और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का पुतला फुका। पुतला दहन के बाद किसान सभा जिला प्रधान प्रताप सिंह व सीटू नेता रोशन लाल ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हुकुम के आगे घुटने टेक दिए हैं और कृषि उत्पादों सहित अमेरिकी उत्पादों के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने जोर देकर कहा कि भारत को अपना कृषि बाजार खोलना चाहिए और द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत में कृषि को ’बाहर’ नहीं रखा जा सकता। खिलाफ किसान सभा ने देश भर में गावों और जिला मुख्यालयों में ‘वैंस वापस जाओ। भारत बिकाऊ नहीं है’ के अभियान के तहत ज़िला मुख्यालय पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पुतला दहन करते हुए नारे लगाये।