किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय का रास्ता रोका, डिजिटल कांटे न लगवाने का विरोध
मंडी में डिजिटल कांटे न लगवाने और धान खरीद न होने से खफा भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को मार्केट कमेटी कार्यालय का रास्ता रोककर नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अगुवाई जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन ने की। किसानों ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक मंडी में डिजिटल कांटों की व्यवस्था नहीं हुई तो मंगलवार को मार्केट कार्यालय को ताला लगा देंगे। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि मार्केट बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से आढ़ती डिजिटल कांटे नहीं लगाने दे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुराने कांटों से तोल में हेरफेर की संभावना रहती है। सरकार ने डिजिटल कांटों से तोल करने के निर्देश दिए हैं तो फिर मंडी में डिजिटल कांटों से तोल क्यों नहीं करवाया जा रहा। वहीं मंडी सचिव आशा रानी ने बताया कि सभी आढ़तियों को डिजिटल कांटों से तोल करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आढ़तियों से कहा गया है कि वे डिजिटल कांटे खरीद लें। शुक्रवार से मंडी में धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। किसान मंडी में धान को सुखाकर ही लाएं।