बदहाल सड़क को लेकर किसानों ने लगाया जाम
दामला के समीप कुरुक्षेत्र-सहारनपुर मार्ग पर आज बरसात के बीच ही किसान सड़क पर बैठ गए। जिस कारण लंबा जाम लग गया। तुरंत प्रशासन मौके पर पहुंचा। बाद में अधिकारियों द्वारा 15 अगस्त तक पैचवर्क करवाने का आश्वासन दिये जाने के बाद किसानों ने जाम खोला।
किसान नेताओं सुभाष गुर्जर, प्रदीप नगला, दीप राणा नंबरदार, मानसिंह मजाफत, महेंद्र कांबोज चमरोड़ी व यादविंदर कांबोज व सुभाष शर्मा ने कहा कि 28 जुलाई को प्रशासन से सड़क को दुरुस्त करने की मांग रखी गई थी और यह भी अल्टीमेटम दिया गया था कि अगर 5 अगस्त तक सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें सड़क पर बैठना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अल्टीमेटम के बावजूद प्रशासन का कोई भी अधिकारी न तो मौके पर पहुंचा और न ही सड़क दुरुस्त हुई। जिस कारण किसानों को मजबूर होकर रोड जाम करना पड़ा।
किसानों ने कहा कि कुरुक्षेत्र-यमुनानगर मार्ग को फोरलेन बनाए जाने की मुख्यमंत्री ने काफी समय पहले घोषणा की थी और आज भी यह काम अधर में लटका है। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री के हलके के साथ लगते रादौर में सड़कों का बुरा हाल है। किसानों का कहना है कि इस रास्ते से रोजाना हजारों की तादाद में वाहनों का आवागमन होता है। इसी सड़क पर पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई कॉलेज व स्कूल हैं और आए दिन यहां कोई न कोई हादसा होता है। डीएसपी राजीव मिगलानी व सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार रादौर अशोक कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पुनीत मित्तल व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने भी किसानों को समझने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। बाद में डीएसपी के आश्वासन पर किसान सड़क से हट गए, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर 1 घंटे में पीडब्ल्यूडी ने यहां काम शुरू नहीं किया तो वह फिर से सड़क पर बैठ जाएंगे। मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त तक सड़क पर पैच वर्क का काम पूरा कर दिया जाएगा। किसान नेता सुभाष गुर्जर ने कहा कि अगर 20 अगस्त तक सड़क ठीक नहीं हुई तो रणनीति तैयार करके बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी और यह लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। मौके पर सतपाल मानकपुर, जसवीर नंबरदार पांडो, सुखदेव सिंह, अशोक डांगी, कुलविंदर सिद्धू रविंदरपाल, सुभाष हरतौल, दलवीर कैल, जरनैलसिंह, अमलोहा, जगशेर राणा, भूपेंद्र चौधरी जयरामपुर, आर्यन गुर्जर, रोहित दामला, पंकज दामला, पवन गोयल, अरविंन कंबोज, जसबीर, नरेश मोहड़ी, जनक पांडो, रमेश ढिल्लो, साहिल सेतिया, मदनलाल कांजनु, बजिंदर राणा व विनोद डांगी मौजूद रहे।