ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने गणतंत्र दिवस पर निकाला ट्रैक्टर मार्च़

कहा-सरकार को किसानों की नहीं, पूजीपतियों की चिंता
रादौर में ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान। -निस
Advertisement

रादौर, 27 जनवरी (निस)

किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रधान एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में निकाले ट्रैक्टर मार्च में भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। भाकियू टिकैत के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर केन्द्र सरकार गंभीर नहीं है। सरकार की मंशा किसानों की भलाई करने की नहीं है। सरकार को किसानों की नहीं बल्कि पूजीपतियों की चिंता है। सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। अपनी फसल व नस्ल को बचाने के लिए हर बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार है।

Advertisement

खुईयां मलकाना टोल पर ट्रैक्टरों का जमावड़ा

डबवाली (निस) : गणतंत्र दिवस पर खुईयां मलकाना टोल के पास बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क किनारे अपने ट्रैक्टर खड़े रोष व्यक्त किया। ट्रैक्टर मार्च में गांव देसू जोधा, मांगेआना, नीलांवाली, मिठडी, चोरमार, हैबूआना, सांवतखेड़ा, नया राजपुरा, पन्नीवाला, नौरंग, तिगडी व जोगेवाला से किसान ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए।

पिहोवा (निस) : किसानों ने नई अनाज मंडी से ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसान अपने ट्रैक्टर पर तिरंगे और किसान यूनियन के झंडे लगाकर पहुंचे। भाकियू (पिहोवा) के प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि मार्च अनुशासन में और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। भाकियू प्रधान कंवलजीत विर्क व युवा प्रधान सुखविंदर ने कहा कि सरकार ने नई मंडी नीति का ड्राफ्ट बनाकर मंडिया ख़त्म करने की और कदम बढ़ा दिया है।

नरवाना (निस) :  उझाना गांव में किसानों ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर परेड निकाली। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया है और उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं

दिया जा रहा है।

पानीपत (हप्र) : किसानों ने रोहतक हाईवे स्थित गांव डाहर टोल और पानीपत शहर में जीटी रोड टोल पर अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर बाद 1.30 बजे तक दोनो टोलों पर खडे रखा गया। इस मौके पर किसानों ने डाहर टोल की लेन पर करीब डेढ घंटे तक धरना दिया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

कैथल (हप्र) : किसानों ने हनुमान वाटिका से पिहोवा चौक होते हुए अनाज मंडी तक ट्रैक्टर परेड निकाली। किसानों ने मोदी सरकार की कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला।

 

Advertisement