मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नये हाईवे से खेतों का रास्ता बंद होने से किसान परेशान

जगाधरी, 26 मार्च (हप्र) कैल से पावंटा नेशनल हाईवे के पास नये बाईपास हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों से चल रहा है। क्षेत्र के उर्जनी से आगे जयधरी रकबे में रास्ता बंद होने से किसानों को परेशानी हो...
Advertisement

जगाधरी, 26 मार्च (हप्र)

कैल से पावंटा नेशनल हाईवे के पास नये बाईपास हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों से चल रहा है। क्षेत्र के उर्जनी से आगे जयधरी रकबे में रास्ता बंद होने से किसानों को परेशानी हो गई है। यहां के किसानों ने सरकार से खेतों में जाने का रास्ता दिलाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिलने की योजना बना रहे हैं। किसान रामपाल सिंह जैधरी, बाबूराम, नरेश नंबरदार, विशाल जैधरी, गुलाब सिंह, रवि कुमार जब्बार सिंह आदि का कहना है कि गांव याकुुबपुर मार्ग मोड़ के सामने जैधरी आदि गांवों का रकबा पड़ता है। यहां पर कई गांवों के दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन है। किसान रामपाल सिंह का कहना है कि इस रकबे के लिए उनका कागजों में रास्ता है। इसे उन्होंने मिट्टी डालकर सही कर रखा था, लेकिन बाईपास के निर्माण से यह रास्ता बंद हो गया। ऊंचाई ज्यादा होने पर यहां से नीचे उतरना संभव नहीं है। किसानों का कहना है कि रास्ता बंद होने से खेतों की आवाजाही में दिक्कत हो गई। उनका कहना है कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया को रास्ते की समस्या का समाधान करना चाहिए। किसान रामपाल सिंह आदि ने सरकार से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस बाबत मुख्यमंत्री से भी मिलने की योजना बना रहे हैुं। जिला उपायुक्त से मिलकर अपनी बात कही जाएगी।

Advertisement

Advertisement