मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कड़कती ठंड में किसान आंदोलन के लिए मजबूर : सुल्तान जडौला

कैथल, 19 दिसंबर (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों की मांगें न मानने पर रोष जताते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों के हितों...
सुल्तान सिंह जडौला, कांग्रेस नेता
Advertisement

कैथल, 19 दिसंबर (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों की मांगें न मानने पर रोष जताते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों के हितों के लिए कई दिनों से लगातार आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार टस से मस नहीं हो रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तुरंत प्रभाव से किसानों से मुलाकात करके उनकी सभी जायज मांगों को मान लेना चाहिए। इसके साथ ही मांगें स्वीकार करते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की चिंता भी करनी चाहिए।

कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में हरियाणा व पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों द्वारा धरने व प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। किसानों के प्रति इतनी उदासीनता और उन्हें प्रताड़ित करने का खमियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। सरकार को चाहिए कि वह किसानों की सभी जायज मांगों को मानकर उन्हें पूरा करके और खेती के पर्याप्त साधन मुहैया करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें।

Advertisement
Show comments