मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा राज में सिर्फ प्रताड़ना झेल रहे किसान : दुष्यंत चौटाला

ग्रामीणों को दिया जजपा स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर आरोप लगाया कि वह किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे। बाढ़ के कारण प्रभावित...
बरवाला के गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला। -निस
Advertisement

ग्रामीणों को दिया जजपा स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण

जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर आरोप लगाया कि वह किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे। बाढ़ के कारण प्रभावित खेतों में खड़ा पानी अभी तक नहीं निकाला गया है, और किसानों को मुआवजा भी नहीं मिला है। इस बीच, अगली फसल की बुआई के लिए कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

दुष्यंत चौटाला बुधवार को जुलाना में 7 दिसंबर को आयोजित जजपा के 8वें स्थापना दिवस की तैयारी के तहत गांव बयानखेड़ा, ज्ञानपुरा, खरक पूनिया, बधावड़, लितानी, कल्लरभैणी में कई कार्यक्रमों में पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों को रैली का निमंत्रण दिया।

Advertisement

गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हाल ही में खरक पूनिया गांव में एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित खेतों का दौरा किया। लेकिन, उन्होंने यह नहीं देखा कि पानी अब भी खेतों में खड़ा है और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है।

दुष्यंत चौटाला ने 2023 में आई बाढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय जेजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने सातवें दिन ही मुआवजे की राशि किसानों के खातों में जमा कर दी थी, लेकिन आज कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा। साथ ही, किसानों को जीरी की फसल में भारी कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग बड़ी संख्या में जुलाना रैली में भाग लेंगे, तो इससे सरकार पर दबाव बनेगा और तानाशाही नीतियों में बदलाव आ सकता है।

इस मौके पर प्रभारी अनिल बालकिया, जिला प्रधान अमित बूरा, अनिल शर्मा, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, रोहतास कंडूल, नरेश पूनिया, होशियार सिंह, बबलू, ओमप्रकाश मंत्री, गुलाब सिंह खेदड़, पार्षद कमल कायत व जितेंद्र श्योराण सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Advertisement
Show comments