किसान असमंजस में, सरकार जल्द स्थिति स्पष्ट करे : विक्रम कसाना
कैथल, 5 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन की मासिक बैठक किसान भवन पूंडरी मेे जिलाध्यक्ष गुरनाम फरल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण ने किया। बैठक में मुख्य तौर पर युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने भाग लिया।
बैठक के बाद विक्रम कसाना के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे और सावाना कंपनी के 7301 व 7501 हाईब्रिड बीज की खरीद को लेकर सरकार से नीति स्पष्ट करने के लिये मार्केट कमेटी सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। विक्रम कसाना ने कहा कि प्रदेश के किसानों द्वारा पिछले वर्षों में बाजार में आए सावाना सीड्स कंपनी के सावा 7301 एंव 7501 एंव अन्य कंपनियों के हाईब्रिड बीज किस्मों की अधिक पैदावार को लेकर पसंद किया गया है, परंतु व्हाट्स-अप ग्रुपों के मध्यम से शैलर व आढ़तियों द्वारा किसानों के बीच इस तरह की चर्चा की जा रही है कि इन किस्मों के बीजों में चावल का टुकड़ा ज्यादा है, इन किस्मों की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होगी।
इससे प्रदेश का किसान बहुत अधिक दुविधा में है कि इन किस्मों की बीजाई की जाए या नहीं। इस मौके पर रणधीर बरसाना, लहणा मुंदड़ी, पिरथी कौल, ओमप्रकाश चदंलाना, मोनी सिकंदर खेड़ी, बलिंदर हजवाना, रामपाल मुंदडी, नरेंद्र हाबड़ी, शीलू बाकल, सुरेंद्र हजवाना, सतपाल ग्योगं, नरेंद्र फरल, गुरुमुख फरल, शीलू गोलन, सुभाष बरसाना, विनोद बरसाना, स्वर सिंह, अमरजीत फरल, चमेल सिंह पबनावा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।