मुआवजे के नाम पर किसानों से भद्दा मजाक : आदर्श पाल
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने सरकार की किसानों के प्रति नीतियों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने बरसात और बाढ़ से बर्बाद फसलों का प्रति एकड़ 15 हजार रुपये मुआवजा किसानों के साथ भद्दा मजाक बताया। आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आज के समय में अगर कोई किसान जमीन ठेके पर भी लेता है तो प्रति एकड़ 70 से 80 हजार रुपये तक की लागत आती है। ऐसे में सरकार द्वारा 15 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देना किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों को कम से कम 45 से 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने पंजाब सरकार के मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को भी उन किसानों को राहत देनी चाहिए जिनके खेतों में बाढ़ से मिट्टी-रेत आदि जम गई है। इसके अलावा यमुना से सटे इलाकों के लिये विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए। इस मौके पर किसान विंग के जिलाध्यक्ष जयकरण, भूप सिंह, रविंद्र लाकड़, राजेश रामपुर, कमलदीप सिंह, कंवरपाल, संजू देवघर, रणधीर जारोदा, बंटी बलेवाला व इंदराज मथाना मौजूद रहे।