बाजरे की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों में रोष : अनिरूद्ध चौधरी
कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसानों की उम्मीदों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने डीएपी की कमी, खाद-बीज पर जीएसटी और अन्य किसान के मुद्दों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। अनिरूद्ध चौधरी आज तोशाम अनाज मंडी, जूई मंडी में बाजरा खरीद में हो रही देरी को लेकर किसानों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी में अभी तक बाजरे की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों में भारी रोष है। उन्होंने जल्द बाजरे की खरीद शुरू करने करने की मांग की। अनिरूद्ध चौधरी ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का नाम लिए बगैर इशारों में कहा कि वे पहले तो यह दावा करती थीं कि मेरी तो सरकार में बहुत चलती है, लेकिन आज जब किसानों को उनकी मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है, तो वह बाजरे की खरीद शुरू नहीं करवा पा रहीं। किसानों ने अनिरुद्ध चौधरी से जल्द बाजरे की फसल की खरीद शुरू करवाने की मांग की। अनिरुद्ध चौधरी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी आवाज को मजबूती से उठाएंगे।