Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सूरजमुखी की खरीद न होने से गुस्साए किसान, दिया धरना

शाहाबाद मारकंडा, 5 जून (निस) बृहस्पतिवार को दोपहर 3 बजे तक सूरजमुखी की खरीद शुरू न होने से किसान गुस्सा गए और उन्होंने भाकियू चढ़ूनी के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस, कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा, ब्लॉक प्रधान हरकेश खानपुर से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में सूरजमुखी की सरकारी खरीद न होने पर धरना देते भाकियू नेता एवं किसान। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 5 जून (निस)

बृहस्पतिवार को दोपहर 3 बजे तक सूरजमुखी की खरीद शुरू न होने से किसान गुस्सा गए और उन्होंने भाकियू चढ़ूनी के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस, कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा, ब्लॉक प्रधान हरकेश खानपुर से संपर्क किया जो तुरंत मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में राकेश बैंस ने बताया कि बीती सायं सूरजमुखी तुलवाने आए किसानों ने एक वीडियो वायरल कर दी, जिसमें से तुलाई करते हुए सूरजमुखी को बोरी से नीचे गिराया जा रहा था। वीडियो तेजी से वायरल हुई और अधिकारियों ने संज्ञान लेना शुरू किया तो सुबह लेबर के ठेकेदार ने ज्यादा लोड का बहाना बनाकर काम करने से इनकार कर दिया। ठेकेदार ने कहा कि यहां पर काम का ज्यादा प्रेशर है और उसके पास लेबर का प्रबंध नहीं है, जिस पर प्रशासन के पास खरीद करने का जरिया नहीं रह गया।

दूसरी ओर, किसान देर रात से ही मंडी में अपनी फसल लेकर बैठे थे और बृहस्पतिवार को 3 बजे तक खरीद शुरू नहीं हुई थी। भाकियू नेता जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी कुर्सी से चिपके बैठे हैं और कोई भी अच्छी पॉलिसी लागू नहीं करते, जिस कारण किसानों को संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर एक बार अच्छी पॉलिसी बन जाए और आने वाला अधिकारी उसी पॉलिसी पर काम करे तो समस्या का हल हो सकता है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान साथ लगती झांसा मंडी, बराड़ा मंडी, ईस्माईलाबाद मंडी इत्यादि मंडियों में अपनी फसल बेचें ताकि शाहाबाद अनाज मंडी को भी निजात मिल सके। इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य सुखचैन पाडलू, मुख्तियार सिंह मुत्ती, केहर सिंह दामली, हाकम रतनगढ़ सहित अनेक किसान मौजूद थे।

क्या कहते हैं मार्केट कमेटी के सचिव मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि अनाज मंडी में हैंडलिंग एजेंट ने ज्यादा काम होने के कारण काम करने में असमर्थता जताई, जिस कारण थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन अब खरीद सुचारु हो गई है। खरीद में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement
×