भाजपा राज में कर्ज के बोझ तले दब रहे किसान-मजदूर : विष्णुदत्त
अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से गांवों में कमेटियों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में किसान सभा की बैठक भट्टू के गांव शेखुपुर दड़ौली में आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से गांव की 10 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें ओमप्रकाश उर्फ कालूराम को प्रधान, सुनील कुमार को सचिव व रोहताश कुमार को उपप्रधान चुना गया। किसान काशी राम, जयनारायण, महावीर प्रसाद, महेंद्र सिंह, पवन कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
किसानों को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त ने कहा कि आज भाजपा के राज में किसानों की समस्याएं कम होने की बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। किसान और मजदूर दोनों की आमदनी का एकमात्र साधन खेती है, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण खेती बर्बाद हो रही है और किसान-मजदूर कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। बैठक में मांग की गई कि शेखपुर दड़ौली में सैकड़ों एकड़ भूमि में बरसात और सेम का पानी ऊपर आने से नरमा-कपास की फसल खराब हो गई है। इसकी स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को 35 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। खेतों में पंप लगाकर सेम से निजात दिलाई जाए।