खाद, मुआवजा की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान संगठन
बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक पर एकत्रित हुए किसान संगठन के सदस्य
भाकियू प्रधान हरपाल भांडवा व किसान नेता राजेश गोपी की अगुवाई में बुधवार को किसान संगठनों के सदस्य बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक पर एकत्रित हुए और धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि अधिकारियों से लेकर विधायक व सीएम तक मुलाकात कर अपनी मांगे रख चुके हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है।
बीमा क्लेम घोटाले की जांच कराने की मांग
किसान नेताओं ने कहा कि 2023 की खराब फसलों का बकाया मुआवजा, बीमा क्लेम घोटाले की जांच के अलावा रबी सीजन में खाद उपलब्ध कराने के साथ बाजरा की खरीद शुरू करने की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी दी कि दो दिन में किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया तो एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। एसडीएम आशीष सांगवान ने कहा कि किसानों की तीन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
रामायण टोल पर किसान संगठनों का प्रदर्शन, तीन घंटे टोल रखा फ्री
उच्चाधिकारियों के माध्यम से समाधान करवाया जाएगा और उचित माध्यम से ज्ञापन सरकार को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर विजय सांगवान, नवीन कारी, आनंद वालिया, नवीन डांडमा, जनकवीर सिंह व दलीप सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
चरखी दादरी में पुलिस महानिरीक्षक ने जब्त मादक पदार्थों को किया चेक, दिये निर्देश