मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुराना में किसान ने जलाये फसल अवशेष, एफआईआर दर्ज व 5 हजार रुपये जुर्माना

इसराना ब्लाॅक के गांव कुराना में एक किसान रणधीर द्वारा करीब 2 एकड़ धान की फसल के अवशेष जलाने का जिले में पहला मामला सामने आया है। कृषि विभाग को हरसेक पोर्टल से सूचना मिली तो विभाग की टीम ने...
पानीपत के गांव कुराना में खेत में जलाए गये फसल अवशेष।  -हप्र
Advertisement

इसराना ब्लाॅक के गांव कुराना में एक किसान रणधीर द्वारा करीब 2 एकड़ धान की फसल के अवशेष जलाने का जिले में पहला मामला सामने आया है। कृषि विभाग को हरसेक पोर्टल से सूचना मिली तो विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की और पराली जलाने की घटना सही मिली। वहीं कृषि विभाग ने फसल अवशेष जलाने पर किसान रणधीर पर 5 हजार रुपये जुर्माना किया और विभाग के फील्डमैन शमशेर सिंह ने पराली जलाने की शिकायत उरलाना पुलिस चौकी में दी। मतलौडा थाना में किसान रणधीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। किसान के रिकाॅर्ड में रेड एंट्री की गई है। किसान अब 2 साल तक एमएसपी पर कोई फसल नहीं बेच पायेगा और किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। यह जानकारी बृहस्पतिवार को कृषि विभाग के इसराना ब्लाॅक कार्यालय में खंड कृषि अधिकारी शमशेर मलिक व सहायक तकनीकी अधिकारी ओमपाल मलिक ने दी। कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आत्माराम गोदारा ने कहा कि विभाग ने इस बार जिले में जीरो आगजनी का लक्ष्य रखा है और जिला की इस सीजन की यह पहली घटना है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खेतों में धान के अवशेष न जलायें बल्कि पराली की बैलर से गांठें बनवायें या रोटावेटर व सुपर सीडर से फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर विभाग की 1200 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments