Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद नगर निगम ने सेक्टर 69 के आईएमटी का पेट्रोल पंप कार्यालय सील किया

Faridabad Municipal Corporation sealed the petrol pump office of IMT, Sector 69
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर निगम कर्मचारी सेक्टर 69 आईएमटी स्थित पेट्रोल पंप का कार्यालय को सील करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 29 मई (निस) : नगर निगम द्वारा आज कई संपत्तियों को सील किया गया है इनमें ऊपर लाखों रुपए का टैक्स बकाया था। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि आगामी 1 जून से निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले बकायादारों पर सख्ती की जाएगी और समय पर टैक्स न देने पर प्रॉपर्टियों को सील किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को रिकवर करने के लिए सख्त कदम उठाए।

फरीदाबाद नगर निगम को सौंपा टैक्स का चेक

नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्रवाई जारी है। नगर निगम की टीम जब सेक्टर 3 स्थित पेट्रोल पंप पर सीलिंग के लिए पहुंची तो उन्होंने मौके पर 1 लाख 48 हजार रुपए से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स का चेक निगम की टीम को सौंप दिया।

Advertisement

सेक्टर 59 में भी फरीदाबाद नगर निगम ने फैक्टरी सील की

इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर बल्लभगढ़ जोन में निगम द्वारा सेक्टर 69 आईएमटी स्थित पेट्रोल पंप के कार्यालय को सील किया गया है और सेक्टर 59 में भी एक फैक्टरी को 4 लाख 71 हजार रुपए से ज्यादा के बकाया टैक्स के मामले में सील किया गया है। अन्य सभी जॉन में यह कार्रवाई की गई है।

निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहरवासी अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय पर जमा कराएं ताकि शहर के विकास में नगर निगम तेज गति के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा सके।

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में टूटेगा लखनऊ नगर निगम का रिकॉर्ड : कृष्णपाल गुर्जर

Advertisement
×