ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित

यमुनानगर (हप्र) : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की आर्ट्स, कॉमर्स और सांइस की यूजी, पीजी और शिक्षा विभाग की फाइनल ईयर छात्राओं की आज विदाई पार्टी संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और...
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ के साथ मौजूद छात्राएं।  -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की आर्ट्स, कॉमर्स और सांइस की यूजी, पीजी और शिक्षा विभाग की फाइनल ईयर छात्राओं की आज विदाई पार्टी संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और कार्यकारी प्राचार्या प्रो. नरेन्द्र पाल कौर मौजूद रहीं। समारोह में छात्राएं मिस गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ईव, मिस कॉन्फिडेंट, मिस टेलेंटिड जैसी प्रतियोगिता की विजेता बनीं। प्रतियोगिता में दीपाक्षी मिस जीएनजी (यूजी) और प्रियंका मिस जीएनजी (पीजी) बनीं। अंजलि मिस पीजी आर्ट्स, अंजलि मिस पीजी कॉमर्स, पिंकल मिस पीजी साइंस बनी। हरप्रीत कौर मिस ग्रेसफुल और गुरप्रीत कौर को मिस सिंपलिसिटी का खिताब मिला। सिमरन मिस यूजी आर्ट्स, सलोनी मिस यूजी कॉमर्स, महिमा मिस यूजी साइंस बनीं। शिक्षा विभाग से गुनगुन मिस बीए बीएड, आस्था मिस बीएससी बीएड, आकांक्षा मिस एजुकेशन बनीं।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news