बिना दहेज शादी करने पर परिवार सम्मानित
जगाधरी, 26 फरवरी (हप्र)
दहेज के खिलाफ समाज में जनजागृति आ रही है और वे बिना दहेज की शादी समारोह संपन्न करवाने में विश्वास करने लगे हैं। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के रिश्तेदार बिट्टु चौधरी माही कलां के पुत्र आर्यरन पंवार की शादी भी बिना दहेज के संपन्न हुई है। इन्होंने वधू पक्ष से सिर्फ एक रुपये शगुन के रूप में लिया था। सामाजिक संगठन महाकाल ग्रुप की ओर से इस परिवार को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गुर्जर टापू ने बताया कि संगठन द्वारा एक मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसमें ऐसे परिवारों को सम्मानित किया जा रहा है। उनका कहना है कि सभी को ऐसी मिसाल पेश करनी चाहिए। बेटियों को दहेज देने की बजाय इन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पंवार, जिला अध्यक्ष शम्मी गुप्ता, चिराग गुर्जर, भजनलाल सैनी, रवि बराड, यश राजपूत मौजूद रहे।